👉🏻 पुलिस ने युवक को रिवाल्वर सहित किया काबू, पढ़े खबर व देखे वीडियो सिर्फ जालंधर खबरनामा-हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻
जालंधर, 30 अप्रैल 2022-(प्रदीप भल्ला)-महानगर में पुलिस के पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के दावों की पोल उस समय खुल गई जब शहर के व्यस्त क्षेत्र पुरानी सब्जी मंडी के सामने स्थित डॉल्फिन होटल के बाहर मामूली सी बात को लेकर एक युवक ने गोलियां चला दी। डॉल्फिन होटल के बाहर गौरव नामक युवक की एक दूसरे युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी गुस्से में आए गौरव ने रिवाल्वर निकाल कर एक के बाद एक 4 गोलियां चला दी। गनीमत यह रही की गोलियां किसी को लगी नहीं। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काबू कर रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jalandhar Khabarnama Just another WordPress site