👉🏻 जालंधर खबरनामा के पत्रकार हरीश शर्मा ने किया स्टिंग ऑपरेशन, रेत कारोबारी ने पत्रकार को दिखाया “चन्नी साहिब” का पाउडर (रेत), देखें वीडियो 👇🏻
जालंधर, 25 नवंबर 2021-(Stind By:-हरीश शर्मा/News By:-प्रदीप भल्ला)- मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत चन्नी द्वारा रेत माफिया पर शिकंजा कसते हुए रेत की ओवर चार्जिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद जिला जालंधर के जिलाधीश घनश्याम थोरी ने कल आदेश जारी कर कहा था कि जिले में अगर कोई भी रेत बेचने वाला निर्धारित दामों से अधिक पर रेत बेचता है तो उसका स्टिंग ऑपरेशन कर जिला प्रशासन को दिया जाए। वीडियो देखने और जांच करने के बाद रेत की ओवर चार्जिंग करने वाले पर जिला प्रशासन पुलिस कार्रवाई करवाएगा और साथ ही स्टिंग ऑपरेशन करने वाले को ₹25000 का इनाम भी दिया जाएगा। इन आदेशों के बाद जालंधर खबरनामा के पत्रकार हरीश शर्मा ने लंबा पिंड चौक में रेत बेचने वाले दो कारोबारियों का स्टिंग ऑपरेशन कर दिया। जिसमें वह साफ तौर पर रेत अधिक दामों पर बेचते हुए दिखाई देंगे। इस वीडियो में रेत कारोबारी साफ तौर पर बोल रहा है कि जिस रेत के दाम मुख्यमंत्री पंजाब ने निर्धारित किए हैं वह और है जो रेत वह बेच रहे हैं वह उसके अंतर्गत नहीं आती, इसलिए इसके दाम ज्यादा है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन रेत की ओवर चार्जिंग करने वाले पर कार्रवाई करता है या वीडियो देख कर चुपचाप बैठा रहता है।
—चन्नी साहिब का पाउडर–
जब पत्रकार हरीश ने रेत बेचने वाले से मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा निर्धारित किए गए रेत के दामों के बारे में पूछा तो रेत कारोबारी ने कहा कि हमारी रेत ब्यास दरिया से निकाली हुई है। आइए आपको “चन्नी साहिब” का पाउडर दिखाते हैं। जिसके बाद वह दूसरी तरफ पड़ी हुई रेत को दिखाकर कहता है कि यह है “चन्नी साहिब” का पाउडर, इसमें मिट्टी मिक्स है। यह रेता मकान बनाने के लायक नहीं है इसीलिए सस्ती है।
Jalandhar Khabarnama Just another WordPress site