👉🏻 पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली एक बार फिर से आई सामने, डीसीपी गुरमीत सिंह ने वारदात के बाद जारी की अपनी बाइट में खुद ही बता दी पुलिस की कार्यप्रणाली
👉🏻 सुने क्या कहा डीसीपी ने इस मामले के बारे और पढ़ें पूरी खबर सिर्फ जालंधर खबरनामा पर 👇🏻
जालंधर, 21 जून 2021-(जालंधर खबरनामा)-आज शाम किशनपुरा क्षेत्र में गोली लगने के कारण सुच्ची पिंड निवासी हैप्पी संधू की मौत हो गई। हैप्पी संधू पर पहले ही तीन चार मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं और एक मामले में यह पुलिस को वांछित भी था। लेकिन आज हैप्पी संधू की मौत के बाद पुलिस प्रशासन की ढीली कार्यप्रणाली की भी पोल खुल गई। यह पोल खुद डीसीपी गुरमीत सिंह द्वारा जारी की गई बाइट के कारण खुली। डीसीपी गुरमीत सिंह ने इस वारदात के बारे में जानकारी देने के लिए एक वीडियो जारी की थी। इस वीडियो में डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि किशनपुरा क्षेत्र में एक मकान में हैप्पी संधू अपने चार पांच साथियों के साथ बैठा था। जहां पर यह घटना घटित हुई। उसके बाद डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि हैप्पी संधू पर कुछ मामले दर्ज थे और उसमें से एक मामले में वह वांछित भी था। डीसीपी के अनुसार हैप्पी संधू को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम भी गठित की हुई थी, जो हैप्पी संधू की तलाश कर रही थी। इसी बयान से पता चलता है कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कितनी तत्परता से कार्यरत थी, क्योंकि लोगों के अनुसार हैप्पी संधू काफी लंबे समय से उसी क्षेत्र में बुलेट बाइक का कारोबार कर रहा था जहां पर घटना घटित हुई। जिसके बारे में दूर-दूर तक लोगों को पता था जो बुलेट रखने के शौकीन है। मगर पुलिस प्रशासन व पुलिस के खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं थी कि वांछित आरोपी किशनपुरा क्षेत्र में बुलेट बाइक का कारोबार कर रहा है। आज जब गोली लगने के बाद हैप्पी संधू की मौत हो गई तो पुलिस प्रशासन को पुराने मामले भी याद आ गए और यह भी याद आ गया कि हैप्पी संधू एक मामले में वांछित था। डीसीपी द्वारा जारी की गई यह वीडियो पुलिस प्रशासन की ढीली कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है।
Jalandhar Khabarnama Just another WordPress site