👉🏻 एएसआई रघुवीर सिंह ने मांगी रिश्वत, ना देने पर अपाहिज को पीटा,घटना सीसीटीवी में कैद
👉🏻 थाना 7 के प्रभारी और एएसआई के खिलाफ सीएम,डीजीपी व सीपी जालंधर को दी शिकायत, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ जालंधर खबरनामा पर 👇🏻
जालंधर, 10 जून 2021-(जालंधर खबरनामा)-कबीर विहार जालंधर के रहने वाले महेंद्र कुमार व उसके भाई शैलेंद्र कुमार पुत्र देव भगत सिंह ने थाना डिवीजन नंबर सात के प्रभारी गगनदीप सेखों और बस्ती बावा खेल थाना के एएसआई रघुवीर सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री पंजाब, डीजीपी पंजाब, पुलिस कमिश्नर जालंधर सहित नेशनल कमिशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट को शिकायत भेजी है। शिकायत में पीड़ितों ने लिखा है कि थाना बस्ती बावा खेल के
पहले प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों जो कि अब थाना डिवीजन नंबर सात का प्रभार संभाल रहे हैं और रघुवीर सिंह एएसआई थाना बस्ती बावा खेल ने पहले मेरे भाई शैलेंद्र कुमार पर एक झूठा मुकदमा दर्ज किया था जिसमें वह जमानत पर है। जिस कारण थाना प्रभारी और एएसआई रंजिश रखते हुए हम दोनों भाइयों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने की फिराक में है और जान से मारने की धमकियां भी देते हैं। शिकायत में महेंद्र कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल दोपहर के समय एएसआई रघुवीर सिंह एक अज्ञात व्यक्ति के साथ हमारी कबाड़ की दुकान में आया। एएसआई आते ही भाई शैलेंद्र कुमार के बारे में पूछते हुए गाली गलौज करने लगा। महेंद्र कुमार ने बताया कि वह 90% अपाहिज है और अपने हाथों के सहारे चल फिर सकता है। एएसआई ने आते ही महेंद्र कुमार से रिश्वत मांगी नहीं तो झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। रिश्वत न देने पर एएसआई ने महिंदर कुमार को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।सारी घटना दुकान में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई। एएसआई जाते समय दोनों भाइयों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर गया और साथ ही कह कर गया कि अगर किसी को शिकायत की तो दोनों को जान से मरवा दिया जाएगा। पीड़ितों ने उच्च अधिकारियों से इंसाफ की मांग करते हुए सब इंस्पेक्टर गगनदीप सेखों और एएसआई रघुवीर सिंह पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Jalandhar Khabarnama Just another WordPress site