*👉हरदीप नगर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से किया गया बावा हैनरी का सम्मान*
*👉 हल्के में किये विकास कार्यों कारण मिल रहा लोगों का साथ*
जालंधर नार्थ हलके के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी बावा हैनरी को हलके में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।बावा हैनरी द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के कारण ही घर-घर जाकर चुनाव प्रचार की मुहिम में लोग खुद बावा हैनरी के साथ चल रहे हैं ,इसी कारण भारी बहुमत से बावा हैनरी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। ।आज हरदीप नगर में बावा हैनरी ने मोहल्ला निवासियों के साथ मीटिंग की।जहाँ पर बावा हैनरी को पूरा जनसमर्थन मिला। बावा हैनरी ने इस मौके पर हरदीप नगर वेलफेयर सोसाइटी और मोहल्ला निवासियों से मिले प्यार का आभार जताया और कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि इस बार भी लोग पूरे बहुमत से उन्हें चुनाव जीता कर जनता की सेवा का मौका देंगे ।
इस मौके प्रधान सरदार सूबा सिंह ने कहा कि हलके से बावा हैनरी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि लोग इस बार बावा हैनरी को जीत दिला कर विधायक ही नहीं बल्कि मंत्री मंडल में भी देखना चाहते हैं। इस मौके पर प्रधान सूबा सिंह, चेयरमैन राकेश कुमार, वाइस प्रेसिडेंट गुरविंदर सिंह बिट्टू ,सेक्रेटरी सरवन राम ,कैशियर दर्शन सिंह धंजू, रंजीत सिंह राजू,कुलविंदर सिंह,सुरिंदर सिंह शिंदा, सोनू, तरलोचन सिंह,कश्मीर सिंह, विशाल छाबड़ा, अजय,नरेश पंडित और अन्य हरदीप नगर निवासी मौजूद थे।
Jalandhar Khabarnama Just another WordPress site