
जालंधर नार्थ हलके के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी बावा हैनरी को हलके में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। घर-घर जाकर चुनाव प्रचार की मुहिम में आज मोहल्ला हरदीप नगर में हरदीप नगर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन राकेश सरोया के घर में रखी मीटिंग में पहुचे बावा हैनरी का सम्मान मोहल्ला निवासियों की तरफ से किया गया । बावा हैनरी ने इस मौके पर हरदीप नगर वेलफेयर सोसाइटी और मोहल्ला निवासियों से मिले प्यार का आभार जताया और कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि इस बार भी लोग पूरे बहुमत से उन्हें चुनाव जीता कर जनता की सेवा का मौका देंगे ।इस मौके प्रधान सरदार सूबा सिंह ने कहा कि हलके से बावा हैनरी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे।बावा हैनरी ने कहा कि जनता की दिक्कतों को दूर करना कांग्रेस का शुरू से ही मकसद रहा है इसलिए जनता की सेवा करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें जनता की सेवा के लिए कुछ भी करना पड़े तो वह करने के लिए तैयार है चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि लोग इस बार बावा हैनरी को जीत दिला कर विधायक ही नहीं बल्कि मंत्री मंडल में भी देखना चाहते हैं। हरदीप नगर ही नही पूरे उत्तरी हल्के के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बावा हैनरी के समर्थन में प्रचार में जुट गए हैं। यूथ भी अपने हरमन प्यारे नेता को जिताने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। लोगों को कहना है कि हमें जनता के साथ चलने वाले नेता ही चाहिए।इस मौके पर प्रधान सूबा सिंह, चेयरमैन राकेश कुमार, वाइस प्रेसिडेंट गुरविंदर सिंह बिट्टू ,सेक्रेटरी सरवन सिंह ,कैशियर दर्शन सिंह धंजू, रंजीत सिंह राजू,कुलविंदर सिंह,सुरिंदर सिंह शिंदा, सोनू,काबल सिंह अवतार सिंह, जोनी भंडारी,रोहित,मदन लाल, तरलोचन सिंह,कश्मीर सिंह, और अन्य हरदीप नगर निवासी मौजूद थे।
Jalandhar Khabarnama Just another WordPress site