Home / Uncategorized / 👉🏻 मुर्गे बेचने वाले पर तेजधार हथियारों से हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

👉🏻 मुर्गे बेचने वाले पर तेजधार हथियारों से हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

👉🏻 मीट के रुपए कम करने के चक्कर में हुआ विवाद, देखें वीडियो और पढ़ें खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस/जालंधर खबरनामा पर 👇🏻

जालंधर, 16 मई 2022-(एच.ई)-थाना रामामंडी के अंतर्गत पड़ते बशीरपुरा क्षेत्र में बाइक सवार कुछ लड़कों ने तेजधार हथियारों से हमला कर मुर्गे बेचने वाले साहिल अख्तर को घायल कर दिया। वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी देते हुए घायल साहिल अख्तर पुत्र बाबूलाल निवासी बशीरपुरा ने बताया कि उसकी बशीरपुरा में ही मुर्गे का मीट बेचने की दुकान है। सुबह 2 लड़के आए और उससे मुर्गे का मीट मांगा। मीट लेने के बाद वह रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद करने लगे। तब तो साहिल ने मामला शांत करवा दिया लेकिन दोनों लड़के जाते हुए धमकी दे गए कि उसे बाद में देख लेंगे। रात को जब वह दुकान बंद कर अपने घर गया और गली में खड़ा था तो तभी उन दोनों लड़कों के साथ कुछ और लड़के थे जोकि दो बाइक पर आए थे, जिन्होंने हाथ में तेजधार हथियार पकड़े हुए थे। आते ही उन्होंने साहिल अख्तर पर हमला बोल दिया और उसके पास से ₹10,000 और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। हमलावर जाते हुए धमकी देकर गए हैं कि अगर पुलिस को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने पढ़ेंगे। घायल हालत में साहिल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। साहिल ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है।

Check Also

Fortune Favors the Bold – Play Chicken Road and Win Real Cash Prizes

Fortune Favors the Bold – Play Chicken Road and Win Real Cash Prizes Understanding the …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *