👉🏻 दूसरे दिन भी सोया रहा जिला प्रशासन, खुलेआम ओवरचार्जिंग कर रहे रेत कारोबारी
👉🏻 जालंधर खबरनामा के पत्रकार हरीश शर्मा ने दूसरे दिन किया ट्रांसपोर्ट नगर में रेत कारोबारियों का स्टिंग ऑपरेशन, देखें जालंधर खबरनामा पर 👇🏻
जालंधर, 26 नवंबर 2021-(STING By:-हरीश शर्मा, NEWS:-प्रदीप भल्ला)-जिलाधीश जालंधर द्वारा आदेश जारी किए थे जिसमें कहा गया था कि रेत की ओवरचार्जिंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और रेत कारोबारियों द्वारा ओवर चार्जिंग करने का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले को इनाम भी दिया जाएगा। वीरवार को जालंधर खबरनामा के पत्रकार हरीश शर्मा ने लंबा पिंड चौक के नजदीक स्थित रेत कारोबारियों का स्टिंग ऑपरेशन कर जिला प्रशासन को जगाने की कोशिश की थी, लेकिन जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया रहा। आज 26 नवंबर शुक्रवार को हरीश शर्मा ने एक बार फिर से ट्रांसपोर्ट नगर में रेत का कारोबार करने वाले लोगों का स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें रेत कारोबारी रेत के दाम बता रहा है जो कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए दामों से कहीं ज्यादा है। अब देखना यह है कि इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद जिला प्रशासन जागता है या सिर्फ आदेश जारी करने तक ही सीमित रहता है।
–-रेत बेचने वालों के अनुसार शहर में बिक रही दो तरह की रेत एक चन्नी साहिब की तो दूसरी रेत कारोबारियों की–
हरीश शर्मा द्वारा जब स्टिंग ऑपरेशन के दौरान रेत कारोबारी से रेत के दामों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह एक ढेर जो रेत का लगा हुआ है यह है चन्नी साहिब द्वारा निर्धारित की गई रेत और दूसरा ढेर जो है वह हमारा है जो कि बिल्कुल साफ है। चन्नी साहिब द्वारा निर्धारित किए गए दाम वाली रेत में मिट्टी मिक्स है जबकि रेत कारोबारियों द्वारा बेची जा रही रेत दरिया से निकाली हुई साफ रेत है। इसीलिए दरिया से निकाली गई रेट का दाम 3400 रुपये सैकड़ा बताया जा रहा है। इस हिसाब से तो यही लगता है कि रेत कारोबारियों ने मिक्स रेत को चन्नी साहिब की रेत का नाम दे दिया है।
Jalandhar Khabarnama Just another WordPress site