👉🏻 दफ्तरों में बैठे जिला प्रशासन के अधिकारियों के हिसाब से शहर में निर्धारित दाम पर ही बिक रही है रेत, देखें स्टिंग ऑपरेशन सिर्फ जालंधर खबरनामा पर 👇🏻
जालंधर, 27 नवंबर 2021-(STING By:-हरीश शर्मा, NEWS By:-प्रदीप भल्ला)-जिला प्रशासन के अधिकारियों के हिसाब से शहर में निर्धारित दाम पर ही रेत बेची जा रही है जबकि जालंधर खबरनामा के पत्रकार हरीश शर्मा ने लगातार दो दिन तक रेत की ओवर चार्जिंग करने वाले रेत कारोबारियों का स्टिंग ऑपरेशन कर जिला प्रशासन की पोल खोली है। आज तीसरे दिन भी पत्रकार हरीश शर्मा ने बूटा मंडी क्षेत्र में स्थित रेत कारोबारियों का स्टिंग ऑपरेशन कर जिला प्रशासन को नींद से जगाने की कोशिश की है, लेकिन देखना यह है कि जिला प्रशासन के अधिकारी नींद से जागते हैं या दफ्तरों में बैठे-बैठे ही लोगों को कह देते हैं कि शहर में निर्धारित दाम पर ही रेत बेची जा रही है। जिलाधीश द्वारा स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो भेजने के लिए जो व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है वह भी किसी काम नहीं आ रहा क्योंकि व्हाट्सएप नंबर को अटेंड करने वाले अधिकारी भी यही बोलते हैं कि शहर में निर्धारित दाम पर ही रेत बेची जा रही है, जबकि स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो कुछ और ही बयां कर रही है।
Jalandhar Khabarnama Just another WordPress site